Updated: देश के प्रमुख मेडिकल उपकरण कारोबारियों पर आयकर छापे में आगरा के भी दो प्रतिष्ठान शामिल, रोमसंस और अशोक ग्रुप पर छानबीन

आगरा, 06 जनवरी। आयकर विभाग ने मंगलवार को शहर के दो प्रमुख कारोबारियों पर छापे की कार्रवाई देश के प्रमुख सर्जिकल उपकरण निर्माताओं की एकसाथ जांच के तहत की। पता चला है कि आगरा के साथ ही अलीगढ़ की भी एक मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी के यहां जांच की जा रही है।
सुबह से चल रही जांच शाम तक जारी थी। जांच टीमों द्वारा टैक्स से जुड़ी संभावित अनियमितताओं, आय-व्यय के विवरण और अन्य वित्तीय पहलुओं की जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शहर में सर्जिकल उपकरण निर्माता कंपनी रोमसंस के करीब तीस ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया है। इसमें उनके आवासीय परिसर भी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा नुनिहाई स्थित अशोका ऑटो सेल्स परिसर में ही अशोक ग्रुप द्वारा संचालित निजी अस्पताल को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है। उनके मेडिकल क्षेत्र में निवेश को भी खंगाला जा रहा है। अलीगढ़ की मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी हिक्स के यहां भी आयकर विभाग की टीमें सुबह से छानबीन में लगी हैं।
खास बात यह रही कि यह कार्रवाई आयकर विभाग की दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की टीमों ने की। कहा जा रहा है कि आगरा की टीमों को इस जांच शामिल नहीं किया गया। संभवतः गोपनीयता बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया। आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने विभागीय जांच होने की जानकारी होना स्वीकार किया, लेकिन स्थानीय टीमों के जुड़ाव से इनकार किया।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि मेडिकल उपकरण से जुड़े कारोबारियों पर एक साथ कई शहरों में जांच शुरू की गई है। सुबह सात से आठ बजे के बीच आयकर विभाग की टीमें दोनों प्रतिष्ठानों पर पहुंच गई थीं। दोपहर में जांच टीमों में शामिल सदस्यों की संख्या भी बढ़ा दिए जाने की जानकारी मिली। कार्रवाई के दौरान परिसरों में आने-जाने वालों पर नियंत्रण रखा गया। 
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments