आयकर विभाग की एक और कार्रवाई, उपनिबंधक कार्यालय में साढ़े चार घंटे चला सर्वे
आगरा, 06 जनवरी। आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) की स्थानीय टीम ने मंगलवार को सदर तहसील स्थित उपनिबंधक पंचम के कार्यालय में सर्वे किया। लगभग साढ़े चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में विभागीय अधिकारियों को कई विसंगतियां मिलीं।
आरोप है कि उपनिबंधक के कार्यालय द्वारा विभाग को अपेक्षित सूचनाएं नहीं दी जा रहीं हैं। जांच के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-2020 से लेकर मौजूदा समय तक स्पेशल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस का ब्योरा देने में कोताही बरती गई। खास बात यह रही कि जो बैनामे एसएफटी फाइलिंग में शामिल किए गए, उनकी पूरी जानकारी नहीं दी गई। कुछ में पीएएन नहीं रहा तो कुछ में खरीद बिक्री का ब्योरा अपेक्षित प्रारूप में नहीं दिया गया।
पता चला है कि 30 लाख रुपये से अधिक बैनामों में फार्म 61 ए भरकर जो जानकारियां दी जानी थीं। वे नहीं दी गईं। इसी प्रकार दस लाख से अधिक राशि के बैनामे जिनमें पीएएन नहीं मिला, उसको भी विभाग के समक्ष फार्म 61 में भरकर दिया जाना था। यह औपचारिकता भी अपेक्षित प्रारूप में पूरी नहीं की गई।
जांच में आयकर अधिकारी वरुण गोयल के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में संतोष केसरी, शुभम जायसवाल, राजकुमार सोनी शामिल रहे। विभागीय अधिकारी अपने साथ रिकार्ड लेकर आए। इसके आधार पर पड़ताल जारी रहेगी।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments