कोचिंग संचालक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का मुकदमा, जांच शुरू

आगरा, 13 जनवरी। नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अतिरिक्त पढ़ाई और काम का बहाना बनाकर उसे कोचिंग सेंटर बुलाया, जहां अकेला पाकर उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की।
खबरों के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि आरोपी संचालक ने पहले उसे खाने और फिल्म देखने के लिए दबाव डाला। युवती के मना करने पर आरोपी का रवैया और आपत्तिजनक हो गया। आरोप है कि उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डराने-धमकाने की कोशिश भी की। आरोपी ने युवती को अपने केबिन में बुलाया और वहां जैकेट पकड़ने, हाथ और कमर पकड़ने जैसी हरकतें कीं। 
पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। किसी तरह साहस जुटाकर युवती वहां से बाहर निकलने में सफल रही। युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों के साथ वह हरीपर्वत थाने पहुंची, जहां आरोपी विजय यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
थाना हरीपर्वत पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उपलब्ध साक्ष्यों, बयान और परिस्थितियों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments