बुद्धा पार्क में दिखने लगे विकास कार्य, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
आगरा, 13 जनवरी। कालिंदी विहार शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क के विकास कार्य अब नजर आने लगे हैं। बुद्धा पार्क सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आमजन के लिए आदर्श सार्वजनिक स्थल के रूप में उभर रहा है।
भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने मंगलवार को बुद्धा पार्क विकास समिति, कालिंदी विहार के पदाधिकारियों के साथ बुद्धा पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने पार्क के विकास कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
उपेंद्र सिंह ने बताया कि विगत तीन अगस्त को उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर बुद्धा पार्क के विकास सहित अन्य जनहितकारी विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई थी। उपेंद्र सिंह इसके बाद इस संबंध में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से भी मिले।
बुद्धा पार्क में हो रहे विकास कार्यों को देखकर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क भविष्य में न केवल आगरा मंडल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी एक विशेष पहचान बनाएगा। इस दौरान नेत्रपाल सिंह, महिपाल सिंह, रविंद्र कुमार, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments