जाम में फंसे युवक ने "थार" के बोनट पर चढ़ा दी बाइक!

आगरा, 13 जनवरी। मॉल रोड के निकट भीषण जाम में फंसे एक बाइक सवार युवक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने सामने से आ रही "थार" के बोनट पर बाइक चढ़ा दी। विगत दिवस हुए इस वाकये के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। 
गौरतलब है कि मंटोला नाले की टैपिंग और 1400 मिमी व्यास की राइजिंग मेन बिछाने के कार्य के कारण पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां पार्क तक की सड़क आगामी नौ फरवरी तक के लिए बंद की गई है। नौ सौ मीटर सड़क का हिस्सा वन-वे के रूप में संचालित किया जा रहा है। ताजमहल से किले की ओर जाने वाले वाहन माल रोड होकर निकल रहे हैं, जिससे वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। बालूगंज चौकी चौराहे से लेकर छीपीटोला, बिजलीघर बस अड्डा रोड पर दिन भर जाम के हालात बन रहे हैं।
सुबह से देर शाम तक माल रोड पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। ताजमहल और किला घूमने आए पर्यटकों के साथ क्षेत्रीय लोग भी जाम में फंसने से परेशान हो रहे हैं। इसी जाम में फंसे एक बाइक सवार का "थार" कार चालक से विवाद हो गया और उसने गुस्से में बाइक कार के बोनट पर चढ़ा दी। विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments