आगरा में बोले डिप्टी सीएम मौर्य- "कई सपा विधायक आने को तैयार, लेकिन भाजपा ले नहीं रही, पीडीए की हवा निकली"
आगरा, 09 जनवरी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को यहां कहा कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक भाजपा में आने के लिए तैयार हैं, लेकिन भाजपा उन्हें नहीं ले रही है। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई विकसित भारतजी राम जी योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। कांग्रेस, सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों को इस व्यवस्था से दिक्कत है।
मौर्य दोपहर एक बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब से अखिलेश यादव बिहार में चुनाव हारकर लौटे हैं, तभी से वे बौखलाए और घबराए हुए हैं। वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि 2027 में सरकार बना लेंगे और समाज को बांटकर राज करेंगे। मौर्य ने कहा कि झूठ फैलाकर सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जरूर हासिल कर ली थीं। उस भ्रम को हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार की जनता ने नकार दिया। "पीडीए" का मतलब परिवार डवलपमेंट एजेंसी है और अब इसकी हवा निकल चुकी है। सपा पीडीए को लेकर बिहार चुनाव में गई थी, लेकिन वहां उनका कोई प्रत्याशी तक नहीं था। अखिलेश वहां बेगानी शादी में अब्दुल्ला की तरह पहुंच गए। अखिलेश यादव का काम गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देना रहा है और यही उनका एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दोनों का कार्य मिलता था। लेकिन विकसित भारत जी राम जी योजना में 125 दिन का कार्य मिलेगा। किसी भी मजदूर को कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिस तरीके से भाजपा द्वारा स्मार्ट सिटी विकसित की गई हैं। उसी तरह से अब स्मार्ट विलेज को विकसित किया जाएगा। वित्त प्रबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इस योजना में भारत सरकार द्वारा 60% और राज्य सरकार द्वारा 40% फंड दिया जाएगा।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को राम का नाम लेने में दिक्कत हो रही है, ऐसे लोग ही इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा योजना निर्माण किया जाएगा। गांवों के विकास के लिए बेहतर प्लानिंग के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति एवं आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा।
इससे पहले एयरपोर्ट पर सांसद राजकुमार चाहर, विधायक डा. धर्मपाल सिंह, विजय शिवहरे, भगवान सिंह कुशवाह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा. जीएस धर्मेश, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां, सहकारी बैंक के चेयरमैन श्याम भदौरिया व अन्य ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
डिप्टी सीएम के भाषण के दौरान बिजली गुल
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सर्किट हाउस से निकल कर फतेहाबाद पहुंचे। यहां जनचौपाल को संबोधित करते समय बिजली गुल हो गई। डिप्टी सीएम करीब पंद्रह मिनट तक मंच पर खड़े रहे। जनरेटर शुरू होने के बाद उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा- बिजली विभाग ने गड़बड़ कर दी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments