आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा प्रदेश की बीस टीमों का जमावड़ा, देवीराम पुरुष व महिला हॉकी शनिवार से

आगरा, 09 जनवरी। तृतीय देवीराम अग्रवाल, उत्तर प्रदेश महिला एवं पुरुष हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ 10 जनवरी को दोपहर तीन बजे सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर किया जायेगा। 
यह जानकारी आगरा हाकी संघ के सचिव संजय गौतम ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पंद्रह जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी। पुरुष वर्ग की 12 टीमें सहारनपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हरदोई, इटावा, झॉसी, बैजयन्ती देवी इण्टर कालेज, बुलन्दशहर, गाजियाबाद तथा आगरा की टीमें और महिला वर्ग में 08 टीमें बुलन्दशहर, अनूपशहर, हरदोई, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा एवं सहारनपुर की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
निर्णायक मण्डल में उत्तर प्रदेश हाकी ओर से नामित अम्पायर एवं रेफरी लखनऊ, मेरठ, बलरामपुर, अलीगढ़ एवं देवरिया से आ रहे हैं। हर मैच में खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच एवं वीमेन आफ द मैच तथा फायनल के विजेता/उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्राफी एवं पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सभी टीमों एवं निर्णायकों के आवास की व्यवस्था की जा चुकी है। मैदान को खिलाड़ियों के लिए तैयार कर लिया गया है। उद्‌घाटन समारोह के मुख्य अतिथि फुटवियर उद्यमी पूरन डाबर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एम पी सिंह होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएन मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा प्रशान्त गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलम्पियन तथा अर्जुन अवार्डी दादा ध्यानचन्द्र के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद होगें।
इस दौरान हॉकी संघ के अध्यक्ष कमल चौधरी, 
प्रशांत शुक्ला, संदीप अग्रवाल, तपेश शर्मा, उमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सतीश गोयल, पंकज गोयल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments