सरकारी देशी शराब/बीयर के ठेके पर महिलाओं का गुस्सा फूटा

आगरा, 09 जनवरी। थाना सैयां क्षेत्र के गांव बिरहरु में शुक्रवार को सरकारी देशी शराब/बीयर के ठेके पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने ठेके पर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे बड़ी मात्रा में शराब नष्ट हो गई। 
आक्रोशित महिलाओं का आरोप था कि शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। उनका। कहना था कि इस ठेके के खुलने से गांव में शराबखोरी बढ़ गई है, इसका असर उनके परिवारों पर पड़ रहा है।
सूचना मिलने पर सैयां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी अतुल शर्मा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रकरण के संबंध में आवश्यक तथ्यों/साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें महिलाएं दुकान के अंदर तोड़फोड़ करती नजर आ रही हैं। पुलिस जांच के जुट गई है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments