नकाब पहन कर आए चोर, किताबों की दुकान से एक लाख रुपये ले उड़े

आगरा, 14 जनवरी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंगलवार देर रात चोरों ने मोतीबाग स्थित गुप्ता बुक एजेंसी से एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की खोजबीन में जुट गई है।
खबरों के अनुसार, देर रात शटर का ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए चोरों ने गल्ले में रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक राजकुमार, निवासी मोतीबाग यमुना ब्रिज, ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह करीब आठ बजे दुकान खोलने पहुंचे। शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो नकाबपोश चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसते हैं, गल्ला खोलते हैं और नकदी समेटकर चंद मिनटों में फरार हो जाते हैं।
चोरी की सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments