मेजबान आगरा दोनों वर्गों के फाइनल में, गाजियाबाद और हरदोई भी खिताब की दौड़ में, अशोक ध्यानचंद करेंगे पुरस्कार वितरण
आगरा, 14 जनवरी। मेजबान आगरा ने यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही तृतीय देवीराम स्मृति राज्यस्तरीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के पुरुष और महिला दोनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष वर्ग में गाजियाबाद और महिला वर्ग में हरदोई की टीमें भी फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला महिला वर्ग में अलीगढ़ और हरदोई के मध्य खेला गया जिसमें हरदोई ने अलीगढ़ को 6-0 से पराजित किया। हरदोई की तरफ से प्रिंसी और जैनब ने तीन-तीन गोल किए। अलीगढ़ की किरण कुमारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच पुरुष वर्ग में मेरठ और गाजियाबाद के मध्य हुआ, जिसमें गाजियाबाद ने मेरठ को 6-2 से पराजित किया। गाजियाबाद की तरफ से करण ने तीन गोल किए। धनंजय ने दो, अमित ने एक गोल किया। मेरठ की तरफ से मयंक और शुभम ने एक-एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच मेरठ के आशीष को दिया गया।
तीसरा सेमीफाइनल मैच महिला वर्ग में आगरा और बी डी जैन कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें आगरा ने बी डी जैन को 4-0 से पराजित किया। आगरा की तरफ से दो-दो गोल भूमि और वंशिका ने किये। बी डी जैन कॉलेज की टीम को मनीषा सेन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
चौथा सेमीफाइनल पुरुष वर्ग में आगरा और अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा ने अलीगढ़ को 4-3 से पराजित किया। आगरा की तरफ से खलील ने दो, दिनेश और मनीष ने एक एक गोल किए। अलीगढ़ की तरफ से आदित्य, मंगल यादव और सौरव यादव ने एक-एक गोल किया। अलीगढ़ के प्रतीक यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस मैच में निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शकील खान, अमित सक्सेना, रश्मि, आशा, अख्तर एहसान उल परवेज आदि रहे।
मैचों के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा, एसीपी इमरान अहमद और योगेश पवार चौकी इंचार्ज सदर रहे। वीरेंद्र सिंह बॉबी, ओम प्रकाश शर्मा टूर्नामेंट ऑब्जर्वर, तपेश शर्मा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिरोही डॉ जयशंकर यादव अखिल बंसल, सतीश गोयल, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट का संचालन आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने किया।
गुरुवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में गाजियाबाद और आगरा के बीच और महिला वर्ग में आगरा और हरदोई के मध्य खिताबी मुकाबला होगा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यान चंद और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि अतिथि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खांडेकर और मनजीत सिंह होंगे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments