Agra News: खबरें आगरा की....

हर युवा को विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए
आगरा, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर स्वास्तिक परिवार की ओर से पुष्प अर्पित किए गए और दीप प्रज्वलित किया गया।
उनके विचारों को युवा पीढ़ी के लिए आदर्श मानते हुए मनोज पाराशर ने कहाकि हर युवा को विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए सच्चाई के साथ संघर्ष करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैरी पाराशर ने युवाओं से कहा कि अपने कर्म और अपने धर्म का अनुसरण करते हुए देश का नाम रोशन करें।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, आशुतोष गौतम ने युवाओं को देश सेवा की भावना पैदा करने पर जोर दिया। मुकेश, सचिन, दिलीप, मनोज चौहान, योगेंद्र ने अपने विचार रखे।
________________________________________
बिना लाइसेंस चल रहा था हुक्का बार
आगरा, 13 जनवरी। थाना ताजगंज पुलिस ने बसई इलाके में ग्रीन हाउस रेस्टोरेंट व कैफे पर छापा मारकर बिना लाइसेंस संचालित हुक्का बार का भंडाफोड़ किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि कैफे में न तो हुक्का बार संचालन की कोई वैध अनुमति थी और न ही संबंधित विभाग से लाइसेंस लिया गया था। इसके बावजूद ग्राहकों को खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा था। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से दो हुक्के, फ्लेवर युक्त तंबाकू, चिलम, कोयला, क्यूआर स्कैनर बरामद किया। पुलिस ने मौके से कैफे संचालक मोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
________________________________________
ताजमहल पर शाहजहां के उर्स के दौरान व्यवस्थाओं की मांग
आगरा, 13 जनवरी। हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष एवं कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सिराज कुरैशी ने एक बयान में जिला प्रशासन से ताजमहल में होने वाले शाहजहां के उर्स के दौरान उचित व्यवस्थाओं की मांग की है 
मुगल बादशाह शाहजहाँ का तीन दिवसीय उर्स 15 से 17 जनवरी मनाया जाएगा। इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय जायरीन मन्नत की चादरें, फूल, पंखे और लंगर लेकर ताजमहल पहुँचते हैं। 
डॉ. कुरैशी ने अपील की कि ताजमहल की जिम्मेदारी केवल पुरातत्व विभाग और सुरक्षा एजेंसियों तक सीमित न रहे, बल्कि आगरा के जागरूक नागरिक भी आगे आकर सहयोग करें।
________________________________________
धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
आगरा, 13 जनवरी। संजय प्लेस स्थित कंप्यूटर मार्केट में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत  लोहड़ी पूजन के साथ हुई। लोगों के बीच तिल एवं गजक का वितरण किया गया, 
कार्यक्रम में संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसिएशन के आर.एस. सेगर, चतुर्भुज तिवारी, अरविंद सिंह राजावत, आशुतोष सारस्वत, मनीष कुमार, गिरिराज शर्मा, मनीष पोर्वाल, संजय मित्तल, मो.सद्दाम उपस्थित रहे।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments