अलीगढ़ की लगातार दूसरी जीत, गाजियाबाद ने भी जीता मुकाबला, सोमवार से महिला वर्ग के भी मैच
आगरा, 11 जनवरी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तृतीय देवीराम स्मृति हॉकी प्रतियोगिता रविवार को अलीगढ़ ने दूसरी जीत दर्ज की। इसके अलावा गाजियाबाद की टीम भी विजयी रही।
पहला मैच हरदोई बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने हरदोई को कर 4-2 से पराजित किया। अलीगढ़ की टीम से तीन गोल ऋषभ राज ने किये। एक गोल आदित्य पाल ने किया। हरदोई की टीम से एक गोल सर्वजीत, एक गोल सक्षम ने किया। मैन ऑफ द मैच कृष्ण कुमार रहे।
दूसरा मैच गाजियाबाद बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें गाजियाबाद ने सहारनपुर को 4-2 से पराजित किया। गाजियाबाद की तरफ से दो गोल अमित ने किये। एक-एक गोल कार्तिक और पियूष ने किये। सहारनपुर की टीम से एक गोल रोहित ने और एक गोल युकांत यादव ने किया। मैन ऑफ द मैच रोहित रहे।
मैचों के निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शकील खान, अमित सक्सेना, परवेज अख्तर, एहसान उल, शिवानी चौधरी, मधु, आशा, रश्मि रहे।
मुख्य अतिथि लखनऊ के वरिष्ठ राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ओम प्रकाश शर्मा थे। इस दौरान ऑब्जर्वर टूर्नामेंट डॉक्टर जयशंकर यादव, रोहित शर्मा, तपेश शर्मा, जैगम मशकूर उत्तर मध्य रेलवे, शाहिद अली, उमेश अग्रवाल सतीश गोयल, पंकज गोयल, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल मौजूद रहे। संचालन आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने किया।
सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बुलंदशहर बनाम आगरा के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच मथुरा बनाम आगरा टू के बीच खेला जाएगा। तीसरा मैच हरदोई बनाम झांसी के मध्य खेला जाएगा और चौथा मैच गाजियाबाद बनाम झांसी के मध्य खेला जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments