सांसद चाहर पहुंचे कोलकाता, ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

आगरा, 11 जनवरी। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सांसद चाहर ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पश्चिम बंगाल को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अराजकता की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी शक्ति, समर्पण और संगठनात्मक एकजुटता के साथ जनता के बीच जाकर भाजपा की नीतियों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएँ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है और आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनना तय है।
चाहर ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बंगाल में सुशासन, विकास और किसानों के सम्मान की पुनर्स्थापना का चुनाव है।
सांसद चाहर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरी शक्ति, समर्पण और संगठनात्मक एकजुटता के साथ जनता के बीच जाएं। भाजपा की नीतियों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए चल रही पहलों को घर-घर तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती ही जीत की कुंजी होगी। चाहर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनना तय है, क्योंकि जनता सुशासन, विकास और सुरक्षा चाहती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बंगाल में सुशासन, विकास और किसानों के सम्मान की पुनर्स्थापना का चुनाव है। भाजपा सरकार बनने पर किसानों के हित, रोजगार के अवसर और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारने और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments