12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश दो दिन और बढ़ा
आगरा, 11 जनवरी। कड़ाके की सर्दी के कारण जिले में 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों के अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यधिक शीतलहर / सर्दी, कोहरा, शून्य दृश्यता की संभावना के पूर्वानुमान / चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक 12 जनवरी से 13 जनवरी तक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।
हालांकि जीएसटी उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं वो यथावत रहेंगी। साथ ही कहा कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रधानाचार्य का होगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments