पति ने ले ली पत्नी की जान, रची बदमाशों द्वारा लूट और हत्या की कहानी!

आगरा, 06 जनवरी। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव नयाबास में नशे में धुत्त पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दिए जाने और बदमाशों द्वारा लूट व हत्या किए जाने का झूठ फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति की हिरासत ले लिया और लोहे के इंजन के हत्थे को की बरामद कर लिया, जिससे महिला की हत्या की गई।
खबरों के अनुसार, आरोपी खमान सिंह (44 वर्ष) शराब का आदी है और विगत रात्रि भी वह नशे में धुत था। इसी दौरान उसने घरेलू विवाद के बाद पत्नी संजू देवी (40 वर्ष) के सिर पर भारी लोहे के हत्थे से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। 
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी पति ने घटना को छिपाने के लिए लूट और अज्ञात बदमाशों के हमले की झूठी कहानी गढ़ी और बार-बार अपने बयान बदलता रहा। घटना की सूचना किसी परिजन के माध्यम से मृतका के बड़े बेटे ऋतिक को दी। वह जयपुर में रहता है। बेटे ने गांव में अपने परिचितों को घर जाकर हालात देखने को कहा। 
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो संजू देवी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी मिली। उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जबकि पास ही खून से सना इंजन चालू करने का हत्था पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही थाना अछनेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या पति द्वारा किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी के बयान संदिग्ध पाए गए हैं और घटनास्थल से मिले साक्ष्य भी उसी की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतका के चार संतानें हैं। सबसे बड़ा बेटा जयपुर में रहता है, जबकि एक बेटी अछनेरा में अपने ताऊ के पास रहती थी। दो बच्चे घटना के समय मां के साथ घर पर मौजूद थे। खमान सिंह गांव से लगभग 100 मीटर दूर खेत में झोंपड़ी बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments