सात राज्यों के समन्वयक बनाए गए राजकुमार चाहर, विकसित भारतजी रामजी योजना के जनजागरण की बड़ी जिम्मेदारी

आगरा, 06 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर को राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें ‘विकसित भारत जी राम जी' जन-जागरण अभियान का समन्वयक बनाते हुए सात राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। चाहर के अलावा चार अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी इस अभियान का समन्वयक बनाया गया है। 
सांसद चाहर को राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी राज्यों का प्रभार सौंपा गया है। इन राज्यों में संगठनात्मक समन्वय, जनसभाओं, संवाद कार्यक्रमों और जन-जागरण गतिविधियों की निगरानी उनकी जिम्मेदारी होगी।
उनके अलावा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव ओपी धनगर और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव शंभू कुमार को भी विभिन्न राज्यों का समन्वयक बनाया गया है। 
उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्यों की जिम्मेदारी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनगर को दी गई है। ये सभी नेता अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों में ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य, केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
विकसित भारत जी राम जी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का ही एक नया और उन्नत स्वरूप है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इस योजना के तहत अब ग्रामीण श्रमिकों को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि इस तरह स्पष्ट जिम्मेदारियों के साथ अनुभवी नेताओं की तैनाती से ‘विकसित भारत’ का संदेश देश के हर कोने तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा और आम जनता को केंद्र सरकार की नीतियों, योजनाओं और भविष्य के विजन से जोड़ा जा सकेगा।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments