लोहे के जाल में फंसी मादा तेंदुए को सुरक्षित बचाया
आगरा, 06 जनवरी। वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस के संयुक्त अभियान में प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित हवीशपुर बिगास गांव से एक मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक बचाया गया। मादा तेंदुआ सरसों के खेत में लोहे के जाल में फंसी हुई मिली थी, उसका अगला बायां पैर जाल में फंसा हुआ था।
खेत में काम कर रहे किसानों ने संकटग्रस्त तेंदुए को देखा तो उन्होंने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस यूनिट को सूचित किया।
आठ विशेषज्ञ बचाव दल और एक पशु चिकित्सक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग चार घंटे तक चले बचाव अभियान में तेंदुए को जाल से मुक्त करने के बाद उसे एक सुरक्षित पिंजरे में रखा गया। लगभग एक दिन तक चिकित्सा निगरानी और उपचार में रखने के बाद उसे शिवालिक स्थित बड़कला वन क्षेत्र में वापस छोड़ दिया गया।
मेरठ ज़ोन के वन संरक्षक, आदर्श कुमार, वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण, डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. के हवाले से यह जानकारी दी गई।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments