Agra News: खबरें आगरा की...
जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
आगरा, 09 जनवरी। राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत शीतलहर से बचाव हेतु निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों की सहायता के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस सेवा कार्य में भाजपा के एमएलसी एवं प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।
इस अवसर पर शिवहरे ने कहा कि शीतलहर जैसी आपदा में गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। पार्षद राम धाकड़, भाजपा नेता नितेश शिवहरे, बॉबी शिवहरे, उमंग शिवहरे, धर्मेंद्र धाकड़, ओम प्रकाश गर्ग, हर्षित शिवहरे, हिमांशु प्रजापति, मनोज माहौर उपस्थित रहे।
________________________________________
"चित्रकला के रंग : काव्य के संग"
आगरा, 09 जनवरी। संस्कार भारती द्वारा पद्मश्री योगेंद्र की 102वीं जयंती पर शुक्रवार को नागरी प्रचारिणी सभा, एम जी रोड पर "चित्रकला के रंग: काव्य के संग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव सतीश गुप्ता, साहित्यकार हरि मोहन सिंह कोटिया, महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी, मांडला शैली की अंतरराष्ट्रीय चित्रकार प्रतिभा भदौरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 27 चित्रकार सह कवियों द्वारा कैनवस बोर्ड पर चित्र बनाया गया और उसके साथ स्वरचित काव्य की पंक्तियां भी लिखी गईं।
प्रो नीलमकांत, प्रो बिन्दु अवस्थी, डा मनोज कुमार, डा साधना सिंह, डा आभा गुप्ता, डा एकता श्रीवास्तव, डा सपना गोयल, डा अंकुर गोयल, डा चेतना परिहार, मीतू सिंह, वन्दना तिवारी, प्रतिभा भदौरिया, रश्मि सिंह, गुंजन, परिधि सिंह ने चित्र बनाए। डॉ सरोज भार्गव और प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने सभी को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, राकेश दिवाकर, प्रभुदत्त उपाध्याय, सतीश गुप्ता, डॉक्टर विनोद माहेश्वरी, अनिता भार्गव, नीता गर्ग, अकील सिद्दीकी, आचार्य उमाशंकर पाराशर, डा यशोयश, डॉ सुनीता गुप्ता, रमेश दिवाकर, डा शारदा सिंह डॉ रुचि सिंघल, डॉ राधा मुकुल गुप्ता, भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
मेडिकल छात्रा ने लिखाई ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट
आगरा, 09 जनवरी। थाना एमएम गेट में एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने अपने ही सहपाठी पर छेड़छाड़ और फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है और एनेस्थीसिया की छात्रा है। आरोप है कि सहपाठी ने फोटो और वीडियो बना लिए। अब इनको वायरल करने की धमकी दे रहा है। पिछले दिनों उसके भाई को फोटो और वीडियो भी भेज दिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
________________________________________
मेयर ने हॉर्टीकल्चर क्लब से मांगे पर्यावरणीय सुझाव
आगरा, 09 जनवरी। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ हार्टीकल्चर क्लब ने अपने 13वें वार्षिकोत्सव का आयोजन कॉसमॉस मॉल स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मेरिएट में किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह व विशिष्ट अतिथि डॉ. सुषमा गुप्ता ने किया।
मेयर हेमलता ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम द्वारा बस्तियों में ग्रुप बनाकर जागरूकता की जा रही है। सड़कों पर जगह-जगह बने कचरा घर को हटाया गया। एत्मादपुर में प्लांट तैयार हो रहा है, जो कचरे से बिजली बनाएगा। नगर निगम द्वारा जो पौधे लगाए जा रहे हैं, उसके लिए क्षेत्रीय लोगों को देखभाल की जिम्मेदारी दी जा रही है। कुछ परेशानियां भी आती हैं। ऐसे कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल करें। जिससे वह आपके इस काम को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने हार्टीकल्चर क्लब से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे। जिन पर क्लब के साथ मिलकर काम किया जाएगा।
आशु मित्तल ने पर्यावरण पर प्रिजेन्टेशन व रश्मि मित्तल ने मुझे चलना था, पर सड़क मेरी नहीं थी... और बीना सचदेवा में पेड़ों की व्यथा... व अब सांस लेना भी याद बन गया है विषय पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पर्यावरण सम्बंधित गेम भी खेले गए। इस अवसर पर हाल ही में आयोजित चार दिवसीय बोगनविलिया प्रदर्शनी सहित अन्य विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब की संस्थापिका लवली कथूरिया ने और धन्यवाद ज्ञापन रचना अग्रवाल ने दिया।
________________________________________
युवा महोत्सव पर स्टूडेंट्स ने दिखाया हुनर
आगरा, 09 जनवरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र कल्याण विभाग में युवा महोत्सव का आयोयन किया गया। महोत्सव के द्वितीय चरण का शुभारम्भ जेपी सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, प्रो एसके जैन, डॉ रूचिरा प्रसाद, डॉ रत्ना पाण्डेय एवं सेठ पंदम चंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो ब्रजेश रावत ने किया। दो दिनों में कुल 22 प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा हैं। इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी उत्तर क्षेत्रीय युवा समारोह में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जेपी सभागार में लोक ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आरबीएस कॉलेज आगरा की टीम विजयी रही। पश्चिमी वाद्य (एकल) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक शुक्ला, आरबीएस कॉलेज, द्वितीय स्थान कुलवंत सिंह, आगरा कॉलेज, तृतीय स्थान भानू प्रताप, ललित कला संस्थान रहे। पश्चिमी गायन (एकल) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुज बघेल, ललित कला संस्थान, द्वितीय स्थान सूर्याश चतुर्वेदी, आरबीएस कॉलेज आगरा एवं तृतीय स्थान अभिनव चौहान, सेंट जॉन्स कॉलेज रहे। पश्चिमी गायन (समूह) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललित कला संस्थान, द्वितीय स्थान सेंट जॉन्स कॉलेज, तृतीय स्थान आरबीएस कॉलेज रहे। वहीं शास्त्रीय नृत्य (भारतीय) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिमझिम शुक्ला, आरबीएस कॉलेज, द्वितीय स्थान ताशी भारद्वाज, आगरा कॉलेज रही।
सेठ पदम चन्द जैन प्रबन्ध संस्थान में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम स्थान अनुज बघेल, ललित कला संस्थान, द्वितीय स्थान ईशा सेठ, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, तृतीय स्थान भारती ब्रजवासी, दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद रहे। एकल शास्त्रीय वादन (स्वर वाद्य) प्रतियोगिता में प्रथम प्रियांशु कृष्णा आगरा कॉलेज द्वितीय महिमा लाल, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, तृतीय मोहित सैन, आरबीएस कॉलेज रहे। एकल शास्त्रीय वादन (ताल वाद्य) प्रतियोगिता में प्रथम लीना महौर, बीडी जैन कॉलेज, द्वितीय इंद्रजीत सिंह, आगरा कॉलेज रहे। सुगम संगीत में प्रथम भारती ब्रजवासी, दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद, द्वितीय स्थान देशदीप शर्मा, आगरा कॉलेज, तृतीय स्थान लीना महौर, बीडी जैन कॉलेज रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments