सांसद चाहर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, महाराणा सांगा की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि और प्रशासनिक स्वीकृति की मांग

आगरा, 16 जनवरी। सांसद राजकुमार चाहर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फतेहपुर सीकरी बाईपास मार्ग पर महाराणा सांगा की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग की है। सांसद चाहर ने इस मामले में शुक्रवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से भी बात की।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में चाहर ने लिखा कि फतेहपुर सीकरी के निकट सीकरी एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित खानवा (खानुआ) का ऐतिहासिक मैदान भारतीय इतिहास का गौरवशाली एवं निर्णायक स्थल है। 
इसी स्थान पर 1527 ईस्वी में मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा सांगा एवं मुगल बादशाह बाबर के मध्य ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया था। महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के उन महानायकों में से हैं, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संगठित प्रतिरोध खड़ा किया। दुर्भाग्यवश इस ऐतिहासिक भूमि पर ऐसा कोई स्थायी स्मारक अथवा प्रतिमा नहीं है, जो आने वाली पीढ़ियों को इस गौरवशाली इतिहास से जोड़ सके। फतेहपुर सीकरी बाईपास मार्ग पर महाराणा सांगा की प्रतिमा स्थापित की जाती है, तो इससे भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय का सम्मान होगा। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments