भविष्य के आगरा की सर्वे रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी, समीक्षा बैठक में उठा पुष्पांजलि हास्पिटल की अनियमितताओं का मुद्दा, जनप्रतिनिधियों ने रखीं शिकायतें, पशु चिकित्साधिकारी को हटाने के निर्देश

आगरा, 16 जनवरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। नवीन सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में शहर में बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एलीवेटेड रोड, रिंग रोड, ब्रिज, अंडरपास, यमुना पर नए पुल, एनएच-19 चौड़ीकरण, एमजी रोड-2 पर एलीवेटेड रोड के लिए समग्र ट्रैफिक प्लान और सर्वे रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में पुष्पांजलि हास्पिटल की अनियमितताओं को प्रमुख रूप से उठाया गया, जिसमें अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को बिना इलाज किए वापस कर देना, अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर व फार्मेसी से ही दवाओं की खरीद को बाध्य करना तथा अस्पताल द्वारा अवैध निर्माण की शिकायतें की गईं। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को जांच टीम बनाकर दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। 
समुचित विमर्श के बाद रात्रि 12 बजे तक खान-पान व चाट की दुकानें खोले जाने के निर्देश
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस प्रशासन व नगर विकास विभाग द्वारा शहर के बाजारों को रात्रि में जल्द बन्द कराये जाने के प्रकरण को रखा, जिसमें बताया गया कि आगरा एक पर्यटन नगरी है, टूरिस्ट का अत्यधिक आवागमन रहता है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने समुचित विमर्श के बाद शहर में रात्रि 12 बजे तक खान-पान व चाट व अन्य दुकानों को खोले जाने के निर्देश दिए। 
संवेदनशील स्थानों पर बसों को खड़ा न होने दिया जाए
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आगरा की भीषण ट्रैफिक जाम समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए कि हाईवे पर आईएसबीटी, अबुल्लाह दरगाह, वाटर वर्क्स, रामबाग जैसे संवेदनशील स्थानों पर किसी भी बस को खड़ा न होने दिया जाए। रोडवेज अधिकारियों को भी इस व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
ईएसआई अस्पताल भवन नगर आयुक्त की सुपुर्दगी में 
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ईएसआई अस्पताल, भवन पर अवैध कब्जा की शिकायत को संज्ञान में लाये जाने पर प्रभारी मंत्री ने उक्त अस्पताल भवन को अग्रिम कार्यवाही होने तक नगर आयुक्त की सूपुर्दगी में देने व देख-रेख करने के निर्देश दिए। 
पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश 
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर सीकरी द्वारा शराब पीकर कार्य करना, आमजन से खराब व्यवहार तथा गौवंशों की सूपुर्दगी में अनियमितता करने की शिकायत की गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल सायं तक सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी को हटाने, मुख्यालय से सम्बद्ध कर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए।   
बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर फटकार
प्रभारी मंत्री ने राजस्व विभाग, आईजीआरएस, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, टोरंट पावर कंपनी, पीडब्ल्यूडी, बेसिक शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की। बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायतों को अत्यंत गम्भीर मानते हुए उन्होंने कड़ी फटकार लगाई व जिलाधिकारी को जांच करा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। बिना हेलमेट गलत दिशा में लापरवाही से गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग तथा ड्रिक कर गाड़ी चलाने वाले नशेबाजों के विरूद्ध सख्ती कर प्रभावी अभियान संचालित करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। 
ये रहे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया, महापौर हेमलाता दिवाकर कुशवाहा, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, डा धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनियां, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, यशपाल राणा, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, सीएमओ डा अरूण श्रीवास्तव एवं समस्त एडीएम सहित जनपद के अधिकारीगण मौजूद रहे।  
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments