पैन कार्ड वापस मांगा तो साइबर कैफे संचालक ने पिता-पुत्र को पीट दिया

आगरा, 02 जनवरी। थाना नाई की मंडी के अंतर्गत पचकुइयां क्षेत्र में पैन कार्ड वापस मांगने पर साइबर कैफे संचालक द्वारा पिता पुत्र से मारपीट कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने साइबर कैफे संचालक और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
खबरों के अनुसार, टीला गोकुलपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी संतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा कि गुरुवार एक जनवरी को दोपहर दो बजे उन्होंने आधार से पैन लिंक कराने के लिए कैला देवी साइबर कैफे पर पैन कार्ड दिया था। 
बाद में पैन कार्ड लेने पहुंचे बेटे गुंजू से दुकानदार किशोर ने अभद्रता की और कार्ड खो जाने की बात कही। सूचना पर संतोष दुकान पहुंचे तो किशोर ने अपने भाई अभिषेक और प्रशांत को बुला लिया और तीनों ने लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया। संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बेटे को भी चोटें आईं। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। 
थाना नाई की मंडी पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments