Agra News: खबरें आगरा की...
मार्च से एसएन मेडिकल कॉलेज में बाईपास सर्जरी की सुविधा, मात्र आठ हजार रुपये खर्चा
आगरा, 02 जनवरी। हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है। इसी साल मार्च के महीने से एसएन मेडिकल कॉलेज में बाईपास सर्जरी की सुविधा शुरुआत हो जाएगी। कॉलेज को 2.15 करोड़ रुपये की हार्टलंग मशीन केंद्र सरकार से अगले महीने प्राप्त हो जाएगी।
इस सुविधा के तहत आयुष्मान कार्डधारक और असाध्य रोग योजना के लाभार्थियों के नि:शुल्क ऑपरेशन होंगे। अन्य मरीजों के लिए ऑपरेशन का शुल्क आठ हजार रुपये रहेगा। एसएन मेडिकल कॉलेज में अभी तक बाईपास सर्जरी की सुविधा नहीं है।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि इस मशीन के आने से हृदय रोग के सभी तरह की सर्जरी कॉलेज में हो सकेंगी। निजी अस्पतालों में बाईपास सर्जरी का खर्च तीन से चार लाख रुपये आता है। एसएन में इसका खर्च करीब आठ हजार रुपये है।
________________________________________
विद्युत कमेटी के चेयरमैन का स्वागत
आगरा, 02 जनवरी। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी ने संगठन की उ.प्र. विद्युत कमेटी के चेयरमैन वी पी सिंह का स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती रहे।
सोबती ने कहा कि वी पी सिंह अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं एवं उ.प्र.राज्य विद्युतअभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वी पी सिंह ने कहा कि फेम के बैनरतले व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहूंगा।
जिला कार्यकारिणी में व्यापारी हित के कार्यक्रम 'जी एस टी-2 के लाभ, विसंगतियां एवं स्वदेशी पर विचार गोष्ठी पर भी विचार किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश खुराना, जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित, शिवम गर्ग, धर्मवीर कौशिक, लिली गोयल, मुकेश निर्वनिया, प्रेम शर्मा, मनोज खंडेलवाल, रूपेश कुमार, दीप बघेल, अमन कुलश्रेष्ठ, संतोष कुमार, दीपेश यादव, दीपक खत्री मौजूद रहे। संचालन महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया।
________________________________________
राजेश रायत बने ईपीसीएच के नये एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर
आगरा, 02 जनवरी। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर हैण्डिकाफट्स की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की नई दिल्ली में एक 206वी सभा का आयोजन हुआ। जिसमें राजेश रावत को काउंसिल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर पदोन्नति की गयी।
उन्होंने 30 दिसम्बर को इसी पद से रिटायर हुये आर के वर्मा के स्थान पर कार्यभार संभाला। काउंसिल के समन्वयक रजत अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजेश रावत के ईपीसीएच के नये एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाये जाने से आगरा के हस्तशिल्प निर्यातकों में हर्ष है। रावत एक सरल व्यक्तित्व धनी है और उनके दिशा निर्देशन में हस्तशिल्प निर्यात एक नया रिकार्ड कायम करेगा। संस्था के चेयरमैन डा नीरज खन्ना ने भी रावत को नियुक्ति का स्वागत किया।
________________________________________
औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा का तबादला
आगरा, 02 जनवरी। यहां तैनात औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा को प्रदेश शासन ने तत्काल प्रभाव से सहारनपुर स्थानांतरित कर दिया है। अचानक हुई कार्रवाई से औषधि विभाग और दवा व्यापारियों में हलचल मच गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचिव की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी को नई तैनाती स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करना होगा। इस आदेश के बाद आगरा में औषधि निरीक्षक का पद फिलहाल रिक्त हो गया है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो यह कदम महज स्थानांतरण नहीं, बल्कि कार्यप्रणाली में जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments