एक फोन कॉल ने छीन ली बुजुर्ग की जीवनभर की जमापूंजी!

आगरा, 15 जनवरी। जिले में एक फोन कॉल से शुरू हुई ठगी ने 72 वर्षीय बुजुर्ग और उसके परिवार की जीवनभर की जमा-पूंजी छीन ली। साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसे संगीन अपराध का डर दिखाकर बुजुर्ग को मानसिक दबाव में ले लिया और 20 लाख रुपये ठग लिए। 
खबरों के अनुसार, पीड़ित हरिचंद निवासी कुकावर, बिरहरू, आगरा को कॉल करने वालों ने स्वयं को जांच एजेंसियों से जुड़ा अधिकारी बताया। ठगों ने कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर छह करोड़ रुपये से अधिक का मनी लॉन्ड्रिंग फ्रॉड किया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज है। चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने किसी को भी इसकी जानकारी दी, तो तुरंत गिरफ्तारी हो सकती है।
यह फर्जी प्रकरण पिछले अक्टूबर के अंत में शुरू हुआ। ठग लगातार फोन कॉल और डिजिटल माध्यमों से संपर्क में रहे और पीड़ित से उनकी व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारियां हासिल कर लीं। मानसिक दबाव और डर के माहौल में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अलग-अलग तारीखों पर पीड़ित के खातों से कुल 20 लाख रुपये डिजिटल ट्रांसफर करा लिए गए।
कुछ समय बाद पीड़ित को सच्चाई समझ में आई, तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि बैंक लेन-देन, डिजिटल ट्रेल और जिन खातों में पैसा भेजा गया, उनकी गहन जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और ठगी गई रकम की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments