एमजी रोड और मॉल रोड से पीछे हटाए जा रहे फुटपाथ, हाईवे और सुल्तानपुरा मार्ग में भी सुधार होगा

आगरा, 02 जनवरी। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा महात्मा गांधी मार्ग (एमजी रोड), मॉल रोड को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग और सुल्तानपुरा रोड में भी सुधार किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इससे यातायात में सुगमता आ सकेगी।
यूपीएमआरसी और जिला प्रशासन के हवाले से खबरों में कहा गया है कि सड़कों पर इसी माह से कार्य शुरू हो जाएगा। एमजी रोड और माॅल रोड पर आधी-आधी लेन बढ़ने जा रही है। इसके लिए फुटपाथ पीछे हटाने की तैयारी है। योजना के अंतर्गत डिवाइडर का साइज पतला किया जाएगा। पौधे लगाए जाएंगे और दोनों तरफ ढाई-तीन मीटर की रेलिंग भी लगेगी। इससे डिवाइडर को क्रॉस करके गुजरना बंद हो जाएगा। 
भगवान टाकीज चौराहे से अवंतीबाई चौराहे तक एमजी रोड वर्तमान में चार लेन की है। यहां मेट्रो का कार्य चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन जगहों पर रोड संकरी है। वहां पर एक से डेढ़ फीट तक फुटपाथ को तोड़कर पीछे किया गया है। इससे आधी-आधी लेन और भी निकल आई है। नया डिवाइडर नीचे से पतला और ऊपरी हिस्से में मोटा होगा, इससे यह कम जगह घेरेगा। फुटपाथ के किनारे रिफ्लेक्टिव टेप लगेंगे। स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। सर्वे के बाद अवैध कट बंद किये जाएंगे।
इसी प्रकार प्रतापपुरा डाकघर से लेकर सर्किट हाउस चौराहे तक माॅल रोड पर भी मेट्रो कार्य अंतिम चरण में है। यहां नए डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। किनारे की तरफ फुटपाथ पर इंटरलाकिंग होगी। जल निकासी का समुचित इंतजाम किया जाएगा। रोड के दोनों तरफ लाइटें भी लगाई जाएंगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दो चरण में मेट्रो का कार्य चल रहा है। पहले चरण का कार्य सिकंदरा तिराहे से खंदारी चौराहे तक और दूसरे चरण का भगवान टाकीज चौराहे से कालिंदी विहार तक शामिल है। हाईवे पर नए सिरे से डिवाइडर बनेगा। इसकी ऊंचाई दो मीटर तक होगी और इसके बाद रेलिंग लगेगी। इससे अवैध कट पर अंकुश लगेगा। एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से नहीं गुजर सकेंगे। इससे दुर्घटनाएं कम होंगी। पहले चरण का कार्य इसी माह और दूसरे चरण का कार्य अप्रैल से चालू होगा।
सुल्तानपुरा रोड दो लेन की सड़क है। सड़क को चौड़ा नहीं किया जाएगा। सिर्फ डिवाइडर को पूर्व के मुकाबले बेहतर किया जाएगा।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments