Agra News: खबरें आगरा की....

सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू
आगरा, 11 जनवरी। वार्ड 83 राजामंडी के अंतर्गत अखाड़ा वाल्मीकि बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पार्षद मंजू प्रजापति ने शुरू कराया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम शर्मा  ने नारियल फोड़ा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेश प्रजापति, रवि वर्मा, राहुल टाकड़ा, अंकुर ठाकुर, अनिल शर्मा, ऋषभ साहू, गोविन्द वाल्मीक, अविनाश वाल्मीक, मुकेश ठाकुर, संजीव पाठक, अतुल पाठक, कमल पाल, हिमांशु गोला, सोनू गोला, सुनील प्रजापति, राहुल आर्य, आरती देवी, काजल, शांति देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी मौजूद रहीं।
_________________________________________
युवा दिवस‌ की पूर्व संध्या पर विवेकानंद प्रतिमा का किया जलाभिषेक 
आगरा, 11 जनवरी। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के तत्वावधान में युवा दिवस‌ की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेट्स ने आगरा कॉलेज के केडी छात्रावास स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा का जलाभिषेक किया एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कैडेट्स ने परिसर में सफाई अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भारत के सोये हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान को जागृत किया। सशक्त भारत के निर्माण के लिए उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर एसयूओ तमन्ना परमार, एसयूओ मनोज जुरैल, यूओ यामिनी चाहर, सार्जेंट प्रिया चाहर, अरुण, रोहित कर्दम, समायरा, कैडेट प्राशी अग्रवाल, सूर्यांश, सक्षम, संदीप, ऋषभ, संजना आदि कैडेट्स उपस्स्थित थे।
_________________________________________
ब्राह्मण समाज को एक होकर आगे आना होगा
आगरा, 11 जनवरी। ब्राह्मण समाज का सम्मेलन एवं चिंतन शिविर रविवार को एमजी फार्म हाउस पर किया गया। सम्मेलन में कहा गया कि ब्राह्मण समाज को अपने निजी हितों से ऊपर उठकर देश और समाज मर्यादाओं धर्म और सद्भावना के दायित्व निभाने के लिए आगे आना होगा।
कार्यक्रम में तान्या मिश्रा की बरामदगी और राजू पंडित पर पुलिस द्वारा हुए अत्याचार और खंदौली में मासूम बेटी के लिए न्याय को लेकर मनोज शर्मा, नागेंद्र उपाध्याय, मनीष पंडित, संजय शर्मा, गजेंद्र शर्मा, डा. तरूण शर्मा, आरती शर्मा, पवन शर्मा, आशुतोष गौतम, मनोज पांडे ने रोष प्रकट किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सभ्यता के उद्गम से लेकर आज तक देश के लिए तमाम कुर्बानियां दी हैं।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अनिल मिश्रा को जबरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर और आईएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई न करने पर भी रोष प्रकट किया गया।
संचालन मनीष पंडित ने किया।
_________________________________________
जिला क्रिकेट के ऑनलाइन पंजीकरण 12 से
आगरा, 11 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2026-27 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेंगे। इच्छुक खिलाड़ी https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण आई डी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।
पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी भरनी होंगी। निर्धारत शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालान उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पायेगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा। पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड और डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। यू पी सी ए के उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर 9719001003 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments