कोठी मीना बाजार के निकट कार की टक्कर से स्कूटर सवार एक युवक की मौत, दो गम्भीर

आगरा, 11 जनवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार इलाके में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 
खबरों के अनुसार हमीद नगर गड्डा निवासी अमीना पत्री शकील के घर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उनका 17 वर्षीय बेटा अयान, आमिर (22) और हाफिज गुलाम रसूल को स्कूटी से छोड़ने जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे, जैसे ही वे कोठी मीना बाजार पहुंचे, लोहामंडी की ओर से आ रही नीले रंग की कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में था और गलत साइड से आते हुए स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आमिर ने दम तोड़ दिया। अयान की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है, जबकि हाफिज गुलाम रसूल की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मौके से बिलाल व दीपक नामक दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि नशे में ड्राइविंग, रफ्तार और गलत साइड जैसे सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments