परचूनी की दुकान में भीषण आग, दो कारें, तीन ई रिक्शे भी अग्निकांड की भेंट चढ़े

आगरा, 11 जनवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में देर रात एक परचूनी की दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपये के सामान की क्षति हो गई। आग तेजी से फैलते हुए दुकान से सटे गोदाम तक पहुंच गई, जहां खड़ी दो कारें भी जलकर खाक हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
शिव नगर में शनिवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दूध व्यवसायी मुन्ना डेरी के परिसर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में उसने डेरी के साथ-साथ आसपास खड़े वाहन और परचूनी का सामान अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कई लोगों की जान बाल–बाल बच गई।
खबरों के अनुसार, घटना के समय डेरी मालिक के यहां लगन–सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इस भीषण अग्निकांड में एक XUV 700, एक ईको कार, तीन ई-रिक्शा पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इसके अलावा डेरी में रखा लाखों रुपये का परचूनी और डेयरी से जुड़ा अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। 
आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments