पुजारी हत्याकांड में वांछित के पुलिस ने मारी पैर में गोली, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
आगरा, 11 जनवरी। थाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विप्रावली के बीहड़ में हुए मंदिर के पुजारी हत्याकांड में वांछित आरोपी बच्चू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना पिनाहट पुलिस टीम और सर्विलांस सेल, पूर्वी जोन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
खबरों के अनुसार विगत 27 दिसंबर को पिनाहट क्षेत्र में एक पुजारी की निर्मम हत्या की गई थी, जिसके बाद से आरोपी बच्चू फरार चल रहा था। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बीहड़ इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी बच्चू ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में लिया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद हत्याकांड से जुड़े अन्य अहम सुराग भी सामने आने की संभावना है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पिनाहट गिरीश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments