लॉयर्स कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
आगरा, 05 जनवरी। थाना न्यू आगरा पुलिस ने विगत 31 दिसम्बर को लॉयर्स कॉलोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी, चांदी के घंटे और मोबाइल फोन बरामद किए।
चोरी करने वालों में हैदर पुत्र शमीम, निवासी कोठी नगर, थाना सिकंदरा, राजू उर्फ राजकुमार वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा, निवासी मोती कटरा, थाना एमएम गेट, अमन पुत्र स्व. विजेंद्र सिंह, निवासी इंद्रा नगर, नगला बूढ़ी, थाना न्यू आगरा शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजू और अमन ने मंदिर के बाहर खड़े होकर निगरानी की, जबकि हैदर ने पीछे की दीवार से कूदकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी को तोड़ दिया और लगभग छह सौ रुपये की नकदी व शिवलिंग से जुड़े घंटे चोरी कर लिए।
चोरी के बाद उसी दिन शाम को चोरी किए गए घंटों को राजू ने गलवाकर पांच हिस्सों में बांट लिया। पूछताछ में यह भी पता चला कि एक हिस्सा लगभग 400 ग्राम का था, जिसे 70 हजार रुपये में एक सर्राफ को बेच दिया गया। शेष घंटे आपस में बांट लिए गए। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चांदी भी बरामद कर ली।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments