आगरा-ग्वालियर मार्ग पर घने कोहरे में सात वाहनों की भिड़ंत, दो की मौत, आधा दर्जन घायल
आगरा, 05 जनवरी। थाना इरादतनगर क्षेत्र में आगरा–ग्वालियर मार्ग पर खारी नदी के पास घने कोहरे के चलते सात वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। भिड़ने वाले वाहनों में पांच ट्रक और दो कारें थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
यह हादसा थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव नगला इमली के पास तड़के करीब छह बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि हाईवे पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी। इसी कारण एक वाहन के अचानक रुकते ही पीछे से आ रहे वाहन अनियंत्रित होकर टकराते चले गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कराया गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments