साइबर ठगों ने सेवानिवृत पुलिसकर्मी से 18 हजार रुपये ठगे
आगरा, 05 जनवरी। साइबर ठग अब ठगी करने में पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। थाना मलपुरा क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी से 18 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की। इसके बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, थाना मलपुरा के धनौली पूजा विहार के हरिचंद सेवानिवृत्त रेडियो पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने फेसबुक पर नटराज कंपनी के नाम से वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया। हरि चंद का आरोप है कि विगत 10 दिसंबर को पंजीकरण के नाम पर उससे 650 रुपये यूपीआई के माध्यम से जमा कराए गए। अगले दिन फोन कर बताया गया कि उसका पैकेट और कार्य सामग्री भेजी जा रही है। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को डिलीवरी ब्यॉय बताया। उसने रोहता चौराहा पर होने की बात कही। सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर और रुपये मांगे गए।
हरिचंद का कहना है कि उससे अलग-अलग यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए धीरे-धीरे करीब 18 हजार रुपये ठग लिए गए। पिछली 13 दिसंबर को एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर फोन किया। उसने नौ हजार रुपये और जमा कराने को कहा। इस पर पीड़ित को ठगी का शक हुआ। उसने रुपये देने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उसे झूठे आरोपों में फंसाने और घर पर पुलिस भेजने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की।
थाना मलपुरा पुलिस ने मोबाइल फोन नंबरों के आधार पर नितिन कुमार, मनोज कुमार और सुनील दुबे के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments