उड़ीसा पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर, वीबीजी रामजी योजना की दी विस्तार से जानकारी

आगरा, 13 जनवरी। फतेहपुर सीकरी से सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर पार्टी के निर्देश पर इन दिनों विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जनता का जागरूक करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सांसद चाहर ने मंगलवार को उड़ीसा के राजधानी भुवनेश्वर में भाजपाजनों और जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विकसित भारतजी रामजी योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ही सरकार ने विकसित भारतजी रामजी योजना को लागू करते हुए इसे पूरी तरह पारदर्शी बनाया है। मनरेगा में केवल सौ दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती थी, जी रामजी योजना में एक सौ पच्चीस दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी। उन्होंने इस योजना के बारे में कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खात्मे की ओर है, उसे मनरेगा बचाओ नहीं, कांग्रेस बचाओ अभियान चलाना चाहिए।
सांसद चाहर ने कहा कि केंद्र सरकार की गांवों के समग्र विकास की योजना है। गांव विकसित होंगे तो देश विकसित होगा और वर्ष 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा हो सकेगा।
चाहर ने कहा कि जी रामजी योजना के माध्यम से न केवल रोजगार की गारंटी मिलेगी बल्कि गांवों में सड़कों, पुलियों, पुलों, स्कूलों के निर्माण आदि कई विकास कार्य भी कराए जाएंगे। केंद्र सरकार के नेतृत्व में जल्द ही ग्रामीण भारत की बदली हुई तस्वीर नजर आयेगी।
गौरतलब है कि सांसद चाहर पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और हरियाणा का दौरा कर जनजागरण कर चुके हैं।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments