लद्दाख में लापता हुए आगरा के चार युवक मिले!
आगरा, 13 जनवरी। पर्वतीय राज्य लद्दाख में लापता हुए ताजनगरी के चारों युवक मिल गए हैं। थाना सदर क्षेत्र के निवासी ये चारों युवक विगत नौ जनवरी से लापता थे। लद्दाख पुलिस ने विशेष सर्च आपरेशन चलाकर चारों को ढूंढ निकाला।
खबरों के अनुसार, युवकों के परिजनों ने उनके लापता होने के बारे में रहना थाना सदर में भी शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार की दोपहर को इन चारों को व्हिस्की नाला पैंग सेरछू रोड इलाके से ट्रैस कर लिया गया ल। इस संबंध में लद्दाख की पुलिस पोस्ट तंगयचे, दुर्बुक ब्लॉक के प्रभारी ने पुष्टि की कि चारों पर्यटकों को खोज लिया गया है।
यहां मधु नगर निवासी दौलतराम चौधरी ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी जिनमें उन्होंने कहा था कि विगत छह जनवरी को उनका बेटा शिवम चौधरी अपने तीन दोस्तों जयवीर चौधरी, यश मित्तल और सुधांशु फौजदार के साथ कार से लेह (लद्दाख) घूमने के लिए गया था।
चारों लद्दाख पहुंच गए थे, नौ जनवरी को सभी लेह में पैंगोंग झील पर थे और वीडियो कॉल से भी बात हुई थी लेकिन इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इस पर दौलतराम ने 11 जनवरी को थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर आगरा पुलिस ने लेह लद्दाख पुलिस से संपर्क किया। लद्दाख पुलिस ने चारों युवकों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया। मंगलवार को चारों का पता चल गया और उन्हें खोज लिया गया है। लद्दाख पुलिस द्वारा सभी की स्थिति की जांच की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments