आगरा से लापता हुआ बालक चौबीस दिन बाद कर्नाटक में मिला

आगरा, 08 जनवरी। जिले से लापता हुआ एक चौदह वर्षीय बालक चौबीस दिन बाद दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मिला। पुलिस ने उसे बरामद कर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक घर से नाराज होने के बाद काम की तलाश में निकल गया था।
खबरों के अनुसार, थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम रामपुरा निवासी श्रीभगवान का 14 वर्षीय पुत्र छोटू विगत 14 दिसम्बर को घर से लादूखेड़ा पढ़ने गया था। शाम तक घर वापस न लौटने पर परिवारीजनों ने छानबीन शुरू कर दी। 
उन्होंने चार-पांच दिन खोज करने के बाद बालक के लापता होने की जानकारी 19 दिसम्बर को थाना सैंया पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष सैंया गुरविन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि बालक की तलाश में एसआई निशांत राघव के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस की खोज आगे बढ़ती रही और बालक को कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा जिला अंतर्गत थाना आलन्द क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments