Agra News: खबरें आगरा की....
संजय प्लेस कपड़ा मार्केट की पांच दुकानें सील
आगरा, 08 जनवरी। नगर निगम प्रशासन ने बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान के क्रम में गुरुवार को संजय प्लेस स्थित कपड़ा मार्केट में पांच दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों पर 50 हजार रुपये से अधिक का गृह कर बकाया था। पहले भी वारंट जारी हुए थे, लेकिन बकाया जमा नहीं कराया गया था।
सील की गई दुकानों में संजय प्लेस कपड़ा मार्केट के शिव नारायण गर्ग, मोहन बाबू, कन्हैया लाल, राकेश कुमार जैन किशन लाल के प्रतिष्ठान शामिल हैं, जो संजय प्लेस कपड़ा मार्केट में स्थित हैं। सभी दुकानों पर 1402,785 रुपये गृह कर बकाया है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
_______________________________________
जिला बास्केटबाल टीम के ट्रायल्स हुए
आगरा, 08 जनवरी। गाजियाबाद में प्रस्तावित बालक और बालिका वर्ग के 3X3 सीनियर स्टेट बास्केटबाल टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को जिला टीम के ट्रायल हुए।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ करके भाग लिया। बालक वर्ग में 40 लड़कों और बालिका वर्ग में 20 लड़कियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह यादव, श्यामवीर सिंह, मनीष वर्मा, शैलेन्द्र सोनी, राहुल सक्सेना और डॉ रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।
_______________________________________
प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर गौवंश को फेंका
आगरा, 08 जनवरी। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बैनारा फैक्ट्री के पास लगातार दूसरी बार प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर गौवंश को फेंकने की सनसनीखेज घटना की खबर है। इस हरकत से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादियों को समझाकर शांत किया और मौके पर मिले गौ वंश के अवशेषों को जमीन में दफन कराया। पुलिस ने दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा लोगों को दिया है।
हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं केवल सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और क्षेत्र में तनाव पैदा करने के उद्देश्य से की जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। बजरंग दल के शिवम दुबे ने इस संबंध में थाना जगदीशपुरा में लिखित तहरीर दी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments