झगड़े में बीचबचाव करना नागवार गुजरा, पीट-पीट कर ले ली दुकानदार की जान

आगरा, 08 जनवरी। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के गांव पावावली में एक परचून दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसके बीच बचाव करने पहुंचे दुकानदार भूरी सिंह (50) को भी पीट डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब सात बजे गांव की रहने वाली पूनम और गोलो बिजली के खंभे से अपने घर की ओर तार डाल रही थीं। इसी दौरान दूसरे पक्ष के रामकिशन और बाचा राम वहां पहुंचे और इसका विरोध करने लगे। पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते मामला गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। विवाद की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाले भूरी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की और गाली-गलौज बंद करने को कहा। लेकिन उनका हस्तक्षेप आरोपियों को नागवार गुजरा। 
आरोप है कि रामकिशन और बाचा राम ने लाठी-डंडों से भूरी सिंह पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में भूरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उन्होंने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
परिजनों ने बताया कि भूरी सिंह घर पर ही परचून की छोटी दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने बड़े भाई के बेटे रामू को गोद लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना बमरौली कटारा के थानाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को संभालते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments