ट्रांसपोर्ट नगर में हाइड्रा पलटने से व्यक्ति दबा, हालत नाजुक

आगरा, 03 जनवरी। ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की दोपहर भारी सामान को उठाने वाली क्रेन युक्त गाड़ी हाइड्रा अचानक पलट गई, जिससे उसके नीचे आकर एक व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
खबरों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ कार्यालय के निकट हाइड्रा से कुछ काम किया जा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से हाइड्रा अचानक पलट गई। एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया। 
आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद काफी देर तक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा के पलटने के कारण तलाशना शुरू कर दिया। घायल व्यक्ति की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments