फ्रीगंज के लकड़ी गोदाम में आग, क्षेत्र में फैली दहशत
आगरा, 03 जनवरी। शहर में फ्रीगंज स्थित एक लकड़ी के गोदाम में शनिवार की सुबह भीषण आग लग जाने से दहशत फैल गई। आग ने शीघ्र ही गोदाम को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम में रखे सामान के बड़े हिस्से को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
संजय प्लेस फायर स्टेशन प्रभारी एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि यह आग फ्रीगंज स्थित बंसल इंपैक्स नामक लकड़ी के गोदाम में लगी। गोदाम के चौकीदार ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद दमकलें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। तब तक आग के कारण आसपास के क्षेत्रों में भी धुएं का गुबार फैल गया।
सोनकर ने बताया कि यह गोदाम बिना फायर एनओसी के संचालित किया जा रहा था। करीब दो माह पहले गोदाम संचालक को फायर की एनओसी लेने के लिए नोटिस भेजा गया था। उसके बाद रिमाइंडर भी भेजा गया। लेकिन इस मामले में संचालक द्वारा लापरवाही बरती गई। अब विभाग ऐसे सभी फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
एफएसओ सोनकर ने बताया कि गोदाम के शेड में चौकीदार का परिवार रहता है। आग बढ़ती तो उनके लिए मुश्किल हो सकती थी। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। क्षेत्र में कई अन्य लकड़ी के गोदाम भी बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments