Agra News: खबरें आगरा की...
सांसद चाहर ने सेवा दिवस के रूप में मनाई पिता की पुण्यतिथि
आगरा, 03 जनवरी। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने अपने पिता दीवान सिंह चाहर की 20वीं पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पैतृक गांव गढ़ी कालिया में बहु-पद्धति स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के चिकित्सकों ने ग्रामीणों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श व दवाएं दीं। दिनभर चले शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पात्र ग्रामीणों के पंजीकरण किए गए। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भी आवेदन लिए गए।सांसद राजकुमार चाहर ने शिविर स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही सांसद ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी खुशबू निषाद नंदा को सांसद ने 11 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया।
________________________________________
574 बड़े बकायेदारों को वारंट जारी
आगरा, 03 जनवरी। नगर निगम ने हाउस टैक्स डिमांड नोटिस का संज्ञान न लेने वाले हरीपर्वत जोन के 574 बड़े बकायेदारों को वारंट जारी किए हैं। स्पष्ट किया गया कि यदि तीन दिन के भीतर बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया गया तो ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 50 हजार रुपये से अधिक के हाउस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ विशेष वसूली अभियान चलाया जा रहा है। निगम के राजस्व विभाग ने क्षेत्रवार बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। निगम कर्मी लगातार मौके पर पहुंचकर बकाया जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय का कहना है कि सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जोन कार्यालयों में समस्त स्टाफ के साथ विशेष कैंप लगाकर डोर-टू-डोर कर वसूली कराएं।
________________________________________
नंदिनी जीवनदायिनी संस्था ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
आगरा, 03 जनवरी। नंदिनी जीवनदायिनी ट्रस्ट की ओर से शनिवार को पत्थर घोड़ा की सराय स्थित गुरू तेग बहादुर कॉलोनी में जरूरतमंदों को कंबल व चप्पल वितरित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह रहीं। इस अवसर पर महापौर ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने की पहल को सराहनीय बताया और संस्था की युवा मुख्य सेविका नंदिनी सिंह द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाजसेवा के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा आगे आएं और देश व समाजहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि वह देख पा रही हैं कि आजकल युवा काफी सक्रिय हैं और लगातार जनहित कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी टीकम सिंह कुशवाह सहित अन्य मौजूद रहे।
________________________________________
एत्मादपुर के गांवों में तेंदुए की दहशत
आगरा, 03 जनवरी। एत्मादपुर तहसील गढ़ी सहजा और गढ़ी जस्सा गांवों में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए को सीसीटीवी में भी देखा गया। एक किसान पर हमले की भी खबर है। वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ख़बरों के अनुसार, चार दिन पूर्व गांव गढ़ी सहजा के पातीराम डिग्री कॉलेज के पास आलू के खेत में गुड्डू पुत्र रमेश खेत में पानी लगा रहे थे। उसी दौरान खेत में बैठे जानवर ने उन पर अचानक हमला कर घायल कर दिया था। गुड्डू के शोर मचाने पर पास में ही आलू के खेतों में पानी लगा रहे अन्य किसान दौड़ कर पहुंच गए, लेकिन वह जानवर भाग कर कहीं छिप गया। घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार की रात गढ़ी जस्सा में सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण घरों में ही कैद हो गए।
________________________________________
हेल्प आगरा को प्रदान की एम्बुलेंस
आगरा, 03 जनवरी। हेल्प आगरा संस्था को जनसेवार्थ एक नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई है, जो बीना भार्गव की स्मृति में उनकी पुत्रियों अन्नू भार्गव, सिंपल भार्गव एवं डिम्पल भार्गव के संयुक्त सहयोग से दान की गई। यह सेवा-समर्पण कार्यक्रम विजय नगर कॉलोनी स्थित उनके भाई अभिनव भार्गव के निवास पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एम्बुलेंस की चाबी परिवार की ओर से शिव कुमार भार्गव एवं उमा भार्गव ने हेल्प आगरा की एम्बुलेंस सेवा के प्रभारी अशोक बंसल एवं राजेन्द्र बंसल को सौंपी। संस्था के महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि इस नवीन ईको एम्बुलेंस के जुड़ने से अब हेल्प आगरा के पास कुल 11 एम्बुलेंस हो गई हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं को और अधिक त्वरित, प्रभावी एवं व्यापक रूप से संचालित किया जा सकेगा।
________________________________________
स्कूली बच्चों ने चलाया यमुना सफाई अभियान
आगरा, 03 जनवरी। शहर में यमुना नदी की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए सफाई अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। शनिवार की सुबह यमुना आरती स्थल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें समाजसेवियों, विद्यार्थियों और नगर निगम अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
यमुना नदी के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर चलाए गए इस अभियान में शहर के राहुल राज के नेतृत्व में मिल्टन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में नदी संरक्षण को लेकर उत्साह और जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
इस स्वच्छता अभियान में जुगल किशोर श्रोत्रिय, गौरव, वैभव, आयुषी, संभव, देवांश, ऋतिक, कृष, आरव, अर्पित, कृष्णा, शल्य, कृतज्ञ, युवराज, नैतिक, साईराज, आलेख, ध्रुव, अनुराग, पुष्पेंद्र, बृजेश, सरिता, प्रभात, रजनीश, मनीष, गीता मिश्रा, अखिल, लकी मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments