27 को बैंकों की हड़ताल, चार दिन बंद रहेंगी बैंक
आगरा, 13 जनवरी। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले देश भर में बैंक यूनियनें 27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगी।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगी, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बैंक नहीं खुलेंगी और 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल है ऐसे में चार दिन बैंक बंद रहेंगी।
प्रस्तावित हड़ताल में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ बैंक यूनियन शामिल हैं।
यह हड़ताल बैंकों में सप्ताह में पांच दिन काम, आईडीबीआई, ग्रामीण बैंक व जीवन बीमा की विनिवेशीकरण पर प्रतिबंध, बैंकों में रेगुलेटेड आफिस आवर और पेंशन अपडेटेशन सहित अन्य मांगों को लेकर की जा रही है।
हड़ताल के लिए बैंककर्मियों की बैठकें शुरू हो गई हैं। 18 जनवरी से सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया जाएगा, 22 जनवरी को शाम के समय सभी केंद्रों पर रैली निकाली जाएगी।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments