'सलोनी' तेल के कारोबारी ने लिखाया 48 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा
आगरा, 17 जनवरी। शहर की प्रमुख खाद्य तेल कारोबारी फर्म महेश एडिबल ऑयल कंपनी द्वारा तीन फर्म संचालकों पर 48 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराए जाने की खबर है।
थाना हरिपर्वत में यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
महेश एडिबल ऑयल कंपनी प्रसिद्ध ‘सलोनी’ ब्रांड के नाम से खाद्य तेल का देशभर में कारोबार करती है। खबरों के अनुसार, आरोपी फर्म संचालकों ने लंबे समय से कारोबारी संबंधों का हवाला देते हुए विश्वास में लिया और चरणबद्ध तरीके से सरसों तेल की आपूर्ति कराई। शुरुआत में कुछ भुगतान किए गए, जिससे भरोसा मजबूत हुआ। इसके बाद बड़ी खेप उठाई गई, जिसकी कुल कीमत 48 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जब भुगतान की बारी आई तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और संपर्क भी बंद कर दिया।
पीड़ित कारोबारी ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से रकम की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना हरिपर्वत में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों, बिलों और लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आरोपी फर्मों की भूमिका, उनके बैंक खातों और माल की आपूर्ति से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments