मुकेश, राजीव और हार्दिक ने जीते ओल्ड बॉयज हिमांशु चंद्रा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल खिताब

आगरा, 17 जनवरी। मुकेश, राजीव और हार्दिक ने सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल खिताब जीत लिए।
विजय नगर कालोनी स्थित स्पोर्ट्सबज्ज में चल रहे हिमांशु चंद्रा स्मृति टूर्नामेंट में शनिवार को तीनों वर्गों के एकल फाइनल और युगल के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच खेले गए।
स्टार्स वर्ग का एकल ख़िताब हार्दिक पालीवाल ने आशीष जसरोटिया को 21-9, 18-21, 21-18 से हराकर अपने नाम किया। इसी वर्ग में तीसरा स्थान भूपेश झा ने पाया। उन्होंने नमन गुप्ता को 21-10 से हराया।
लीजेंड वर्ग का एकल फाइनल मुकाबला राजीव अग्रवाल ने विक्रम पंवरिया को 21-6, 21-2 से हराकर जीता। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दीपक कुकरेजा ने आवेग मित्तल को 21-6 से पराजित किया।
सुपर लीजेंड वर्ग में मुकेश ने एकल फाइनल जीता उन्होंने प्रशांत जैन को 21-14, 21-5 से हराया, दिव्येंदु गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे उन्होंने अंजुल शर्मा को 21-12 से पराजित किया।
स्टार्स वर्ग के युगल सेमी फाइनल मुकाबलों में आशीष जसरोटिया और विनीत अग्रवाल की जोड़ी ने शिवम अग्रवाल और भूपेश झा की जोड़ी को कड़े संघर्ष के बाद 15-9, 13-15, 15-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी जोड़ी कपिल अग्रवाल और हार्दिक पालीवाल की रही। उन्होंने अंकुर अग्रवाल और नमन गुप्ता की जोड़ी को 15-3, 15-6 से हराया।
लीजेंड वर्ग के फाइनल में पहुँचने वाली पहली जोड़ी राहुल अग्रवाल और विक्रम पंवरिया की रही।।उन्होंने दिव्यांशु गुप्ता और गौरव टंडन को 15-9, 15-14 से पराजित किया। दूसरे सेमी फाइनल में कुनाल ग्रोवर और राजीव अग्रवाल ने गौरव सिंघल और डॉ. शुभम जैन को 15-2, 15-7 से पराजित किया।
सुपर लीजेंड के सेमी फाइनल मुकाबले मुकेश राणा और गौरव गुप्ता ने मुकेश और पुनीत खंडेलवाल की जोड़ी को 15-8, 15-14 से और अनूप अग्रवाल और दानिश अली की जोड़ी ने निश्चल जैन और प्रशांत जैन की जोड़ी को 15-7, 15-9 से हराकर जीत दर्ज की।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ.पराग गौतम, रामानन्द चौहान, डॉ. निशांत चौहान, उदय गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रविवार को युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले और टीम प्रतियोगिता होगी। सभी मैच कल दोपहर दो बजे से खेले जायेंगे। शाम पांच बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि पूर्व छात्र कन्हैयालाल गोयल होंगे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments