ताजमहल में धर्मध्वजा चढ़ाने निकली हिंदू महासभा को पुलिस ने रोका, शिव मंदिर में चढ़वाई ध्वजा
आगरा, 17 जनवरी। ताजमहल को तेजोमहालय शिवालय बताते हुए वहां चढ़ाने के लिए शनिवार की दोपहर धर्म ध्वज लेकर निकलीं अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर और समर्थकों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और धर्मध्वजा को शिव मंदिर पर चढ़वा दिया गया।
गौरतलब है कि ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स चल रहा है। हिंदू महासभा इसका विरोध कर रही है। मीरा राठौर को रोकने के लिए इससे पहले पुलिस ने उन्हें ताजगंज स्थित उनके घर में ही नजरबंद कर दिया था।
उर्स में चादरपोशी के विरोध में मीरा राठौर ने 21 मीटर की धर्म ध्वजा चढ़ाने का ऐलान किया था। पुलिस रात को ही उनके नगला महादेव में स्थित घर पहुंच गई थी। मीरा राठौर ने कहा कि वह हार नहीं मानेंगी। दोपहर को घर से ताजमहल के लिए निकलेंगी और ध्वजा चढ़ाकर रहेंगी। दोपहर में नगला महादेव से 21 मीटर की धर्म ध्वजा लेकर जा रहे अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और ताजव्यू तिराहा स्थित शिव मंदिर में धर्म ध्वजा को चढ़वाया।
महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने एक बयान में कहा कि पुलिस प्रशासन ने जबरन भगवा ध्वजा को मंदिर पर चढ़वाया। ताजमहल शिव मंदिर, तेजोमहालय है। महासभा इसके लिए आंदोलन करती रहेगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments