व्यापारियों की कठिनाइयों को सरकार तक पहुंचाएंगे, मंडलायुक्त ने राज्य कर अधिकारियों संग व्यापारियों से किया संवाद

आगरा, 17 जनवरी। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को जयपुर हाउस स्थित राज्य कर विभाग के सभागार में व्यापारियों के साथ संवाद किया और सरकार के कल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान राज्य कर अधिकारियों ने भी जीएसटी सुधारों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों ने भी जीएसटी को लेकर आ रही समस्याओं और सुझावों को रखा। 
मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार समाज के सभी ववर्गों के कल्याण के प्रति संकल्पित है तथा जी.एस.टी. सुधारों से अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहती है। करों का सरलीकरण न केवल आम आदमी को राहत पहुँचायेगा, अपितु करों के आधार में भी वृद्धि करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य कर विभाग के जोनल अपर आयुक्त पंकज गांधी ने बताया कि मुख्यतः 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत की कर दरों के चार स्लैब की व्यवस्था को 5 व 12 प्रतिशत की दो करों की व्यवस्था में परिवर्तित किया गया है तथा आम जीवन से अनेक वस्तुओं को करमुक्त किया गया है। जिसका उद्देश्य है कि आम आदमी को राहत मिले तथा श्रम प्रधान उद्यमों को प्रतिस्पर्धी बनाया जाए।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की वास्तविक कठिनाइयों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जीएसटी प्रक्रिया को जितना संभव हो सके, उतना सरल बनाकर व्यापारी वर्ग को सहयोग प्रदान किया जाएगा।
संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे एवं सहायक आयुक्त आलोक कुमार यादव द्वारा जी.एस.टी. प्रावधानों पर पावर पाइन्ट प्रस्तुति की गयी। राज्य कर मुख्यालय लखनऊ से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित संयुक्त आयुक्त आरती द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया गया। अपर आयुक्त अंजनी कुमार अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे व बी०डी० शुक्ला द्वारा प्रवर्तन एवं अन्य से संबंधित उठाई गयी समस्याओं पर विभाग की तरफ से पक्ष रखा गया।
संवाद कार्यक्रम में जनपद के व्यापार संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउटेन्ट एवं बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। संचालन जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने व्यापारियों की प्रमुख मांगों का एक ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती, मंडलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, जिलाध्यक्ष राजेश खुराना, जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित, जिला युवाध्यक्ष जीतेश कुमार के साथ ही व्यापारी नेता जय पुरसनानी, सुशील नोतनानी, विजय कुमार सामा, निखिल गुप्ता, गौरव सिंघल, देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments