क्षेत्र बजाजा की एमजी रोड से सेवाएं डेढ़ साल के लिए बंद, ताजगंज विद्युत मोक्षधाम से मिलेंगी, बहुमंजिला भवन बनाने की तैयारी
आगरा, 17 जनवरी। शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि एमजी रोड पर आगरा कॉलेज महिला विंग के सामने क्षेत्र बजाजा सेवा सदन की सेवाएं अस्थाई रूप से ताजगंज विद्युत मोक्षधाम पर स्थानांतरित कर दी गई हैं। ऐसा अगले डेढ़ साल की अवधि तक रह सकता है।
यह निर्णय एमजी रोड स्थित भवन के पुनर्निर्माण के मद्देनजर किया गया है। खालसा गली रावतपाड़ा से मिलने वाली सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
संस्था के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र बजाजा सेवा सदन का पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। समाज को क्षेत्र बजाजा कमेटी की सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहें, इसी भावना व उद्देश्य से यह अस्थाई व्यवस्था की गई है। रविवार 18 जनवरी से नि:शुल्क भोजन सेवा को छोड़कर शेष सभी सेवाएं अब विद्युत मोक्षधाम (लाल किले के पास, ताजगंज) पर उपलब्ध होंगी।
खालसा गली रावतपाड़ा स्थित मुख्य कार्यालय की सेवाऐं जैसे कफन सामग्री, आयुर्वेदिक औषधालय, बर्तन आदि सेवाऐं यथावत उपलब्ध रहेगी।
राजीव अग्रवाल ने बताया कि एमजी रोड वाले भवन को नए सिरे से चार मंजिला बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें करीब 18 महीने का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि शहर में 136 साल से नि:स्वार्थ सेवाएं दे रही क्षेत्र बजाजा संस्था अब स्वास्थ्य सेवाओं की ओर भी रुख करेगी। लोगों को कम लागत पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। इस बारे में शीघ्र विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments