डिजिटल फ्रॉड होने पर सबसे पहले 1930 पर सूचना देने से एकाउंट हो जाता है फ्रीज, बीएसई अधिकारियों ने व्यापारियों को किया जागरूक, सारथी एप की दी जानकारी
आगरा, 08 जनवरी। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर भवन में गुरुवार को चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें निवेश एवं वित्तीय योजनाओं आदि अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।
सेमीनार में बीएसई से जसदीप सिंह कोहली ने बताया कि सेमीनार का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित में सेबी द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों की जानकारी देना तथा सही वित्तीय योजना के माध्यम से प्रतिभूति बाजार के प्रति लोगों को जागरूक करना था। सेमीनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से रिंकी गोस्वामी द्वारा सेबी की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सेमीनार में इंडिया बॉन्डस के विशाल गोयनका द्वारा जीवन के विभिन्न चरणों में बचत एवं निवेश के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सुरक्षित निवेश के महत्व को सरल एवं प्रभावी ढ़ंग से समझाया।
सेमीनार में बताया गया कि प्रतिभूति बाजार में किसी भी प्रकार की धोखाधडी - चाहे वह एजेंट, दलाल, कंपनी या मर्चेंट बैंकर द्वारा की गयी हो से निपटने के लिये सेबी ने कड़े व प्रभावी कदम उठाये हैं। निवेशक सेबी की स्कोर्स बेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेबी द्वारा हाल ही में सारथी मोबाइल एप भी लांच किया गया है जिसे डाउनलोड कर निवेशक सुरक्षित निवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सेमीनार संयोजक कनिका गुप्ता ने कहा कि आम नागरिकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में सही और विस्तृत जानकारी मिलना अत्यन्त आवश्यक है, ताकि वे अपने हितों की रक्षा करते हुए सुरक्षित और समझदारी पूर्ण निवेश कर सकें।
बीएसई से जसदीप सिंह कोहली ने बताया कि वर्तमान में सभी ऑनलाइन भुगतान का प्रयोग करते हैं जिससे कई बार वह धोखधडी का शिकार भी होते हैं। अगर किसी के भी साथ ऑनलाइन धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहल 1930 पर साईबार क्राइम पर कॉल कर सकते हैं जिससे तुरन्त ही एकाउंट फ्रीज हो जायेगा और भुगतान आगे नहीं बढ़ सकेगा उसके बाद 1945 पर कॉल करनी चाहिये जिस पर तुरन्त रिस्पोन्स मिलता है और धोखाधडी का शिकार हुए व्यक्ति की ई-एफआईआर हो जाती है उससे तुरन्त कार्यवाही प्रारंभ हो जाती है।
बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्य मनोज बंसल, सतीश अग्रवाल, सुनील सिंघल, अमित बंसल, संजय अरोरा, अम्बा प्रसाद गर्ग, एस.के. जैन, मनोज गर्ग, योगेश जिन्दल, विवेक मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल, पियूष गोयल, मनोज कुमार अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments