क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर पचास करोड़ ठगने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, आगरा में भी कई लोगों को ठगा

आगरा, 10 जनवरी। एडीसीपी क्राइम आदित्य सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है। गैंग ने छह राज्यों में हजारों लोगों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। फर्जी वेबसाइट और सेमिनार के जरिए लोगों को निवेश का लालच दिया गया। मामले में दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस मनी ट्रेल, बैंक खातों और विदेश में किए गए निवेश की जांच कर रही है।
पकड़े गए शातिरों के नाम विनय और विनोद हैं। विनोद पर बागपत में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने आगरा के भी कई लोगों को ठगा है। 
पुलिस के अनुसार, गैंग के शातिर फर्जी वेबसाइट बनाकर और देशभर में सेमिनार आयोजित कर क्रिप्टो में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाते थे और इसके लिए अपनी ही साइट पर फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों को निवेश पर मुनाफा भी दर्शाते थे। अच्छी रकम जमा होने के बाद ये लोग दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते थे। पुलिस इनके द्वारा ठगी की रकम से विदेश में किए गए निवेश, बैंक खातों और डिजिटल लेन-देन की जांच कर रही है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments