आगरा के पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला ने की लखनऊ में सीएम आवास के निकट आत्महत्या की कोशिश

आगरा, 10 जनवरी। जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में कालिंदी विहार की रहने वाली महिला सरजू यादव द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने की खबर है। महिला का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर ले जा रही है। महिला कह रही है कि दरोगा रोहित और चार एसआई ने उसके साथ मारपीट की थी। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
खबरों के मुताबिक, महिला सरजू यादव का आरोप है कि ट्रांस यमुना थाने के चार सब-इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने शिकायत की तो उसे धमकाया गया। पीड़िता का कहना है कि वह न्याय के लिए कई बार आगरा पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उसे ही डराया-धमकाया गया, जिससे मानसिक रूप से वह पूरी तरह टूट गई। मजबूर होकर वह राजधानी लखनऊ पहुँची और मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की, ताकि उसकी आवाज़ सरकार तक पहुँच सके।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त माह में ट्रांस यमुना थाने में महिला सरजू यादव और लेडी दरोगा के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पीड़िता ने थाने में पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला के खिलाफ उस समय शांति भंग की कार्रवाई की थी। पीड़ित महिला ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया था कि उसके साथ कमरे में बंद करके मारपीट की गई। कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जबरन थाने में बैठाए रखा। 
सरजू यादव का आरोप है कि सितंबर 2024 में उसके घर पर दिनदहाड़े चोरी हुई थी। उसने ट्रांस यमुना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments