भगवान टॉकीज और सिकंदरा के निकट दो सड़क हादसे, महिला समेत दो की मौत
आगरा, 10 जनवरी। शहर में शनिवार को दो सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। ये हादसे शहर सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले सिकंदरा और भगवान टॉकीज चौराहों के निकट हुए।
खबरों के अनुसार, पहला हादसा सिकंदरा हाईवे पर हुआ। सिकंदरा तिराहे पर ट्रक ने महिला को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दूसरा हादसा अबुल उलाह दरगाह कट पर हुआ। यहां बाइक सवार को ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिकंदरा निवासी बने सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद आधे घंटे तक खंदारी से रामबाग की ओर यातायात बाधित रहा।ट्रक और बाइक हटवा कर कर यातायात सुचारु किया गया। मृतक एक चिकित्सक के पास काम करता था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments