शराबियों की सड़क बनी करकुंज रोड, देर रात दुकान में जा घुसी अनियंत्रित कार
आगरा, 13 जनवरी। आवास विकास कालोनी की कारगिल शहीद पेट्रोल पंप से करकुंज की ओर जाने वाली सड़क शराबियों की सड़क बनती जा रही है। पूर्व यहां हादसे हो चुके हैं, विगत देर रात्रि भी एक तेज गति से जाती कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी।
गनीमत यह रही कि हादसा रात के समय हुआ, जब दुकान बंद थी। यदि यह घटना दिन में होती तो जान-माल के बड़े नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था।
हादसा रात्रि करीब दो बजे का बताया गया है। जब अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित नवी मोटर्स की दुकान में सीधे जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का शटर और दीवारें टूट गईं, जबकि छत का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे की जोरदार आवाज़ से आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज़ रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार सीधी दुकान में घुस गई। टक्कर के बाद चालक कार को वहीं छोड़ कर निकल गया, हालांकि टक्कर में उसे भी शारीरिक नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कार चालक शराब के नशे में था। उनका कहना है कि करकुंज क्षेत्र में देर रात नशे में गाड़ी चलाने वालों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। तेज़ रफ्तार, लापरवाही और नियमों की अनदेखी आम होती जा रही है, जिससे आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, क्षतिग्रस्त दुकान का मुआयना किया और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments